Cyclone Dana: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवात दाना पर कहा कि… सतर्क प्रशासन और तैयारियों के कारण सरकार ने शून्य हताहत का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है… ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि… चक्रवाती तूफान दाना 24 और 25 अक्टूबर की रात को भितरकनिका और धामरा तटों से टकराया है… यह प्रक्रिया आज सुबह 7:00 बजे तक जारी रही… सतर्क प्रशासन और तैयारियों के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है…