Cyclone Biparjoy: इन जगह से टकराएगा चक्रवात तूफान बिपरजॉय (biporjoy). बिपोरजॉय तूफ़ान (biporjoy cyclone)का असर दिखने लगा है. द्वारका और कच्छ में भी अलर्ट जारी किया गया है. तूफ़ान(cyclone live update) से कई जगहों पर भारी नुकसान की आशंका जताई गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने मंगलवार को गुजरात सरकार से कहा कि वह चक्रवात बिपरजॉय (cyclone biparjoy) की तैयारियों के तहत संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने की व्यवस्था करे और बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करे। चक्रवात की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में amit shah ने यह बात कही।