Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम पूरी तरह से बिगड़ चुका है. इसी के चलते मौसम विभाग के तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही बादल गरजने के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. गुजरात के बाद बिपरजॉय तूफान (Biparjoy Cyclone) ने राजस्थान (Rajasthan) में तबाही मचाई. तूफान के चलते प्रदेश के कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के चलते कुछ जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. हालिया तस्वीर अजमेर (Ajmer) के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से आयी है. जहां पूरे अस्पताल में बारिश का पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतें आ रहीं हैं. तस्वीरों में अस्पताल के कर्मचारी वॉर्ड से पानी निकालते दिख रहे हैं.