इंडियन प्रीमियर लीग(indian premiere league) का 16 वां सीजन 31 मार्च से शुरु होने जा रहा है… ऐसे में सभी टीमों के फैंस की धड़कनें तेज हो गई है…लेकिन इस बीच जो खबर आ रही है वह सीएसके(CSK) के फैन्स का दिल तोड़ सकता है… चेन्नई सुपर किंग्स(chennai super kings) ने ऑक्शन में इंग्लैंड(england) के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स(test captain ben stokes) को 16.25 करोड़ रुपये खर्च करके खरीदा था… इसके बाद कयास लगाया जाने लगा कि फ्रेंचाइजी महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra singh dhoni) का उत्तराधिकारी स्टोक्स(stokes) को बनाएगी…
