Cricket Stadium In Varanasi: वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बनावट आधे चंद्रमा की तरह होगी। इसमें जो फ्लड लाइट लगाई जाएंगी वो त्रिशूल की तरह नज़र आएंगी। प्रवेश द्वार को डमरू की तरह बनाए जाने की योजना है। स्टेडियम में कुछ लाइट बेल पत्र की तरह होंगी।