CPCB Report On Sangam Kumbh: असल में सीपीसीबी की रिपोर्ट (CPCB Report)
में बताया गया है कि पानी में फेकल कोलीफॉर्म का स्तर काफी ज्यादा पाया
गया है। असल में जांच टीम ने कई स्थानों पर पानी की जांच की थी, उस जांच
के दौरान ही यह बात सामने आई कि पानी में फोकल कोलीफॉर्म की मात्रा काफी
ज्यादा रही। इसका कारण भी सामने आया है, तर्क दिया जा रहा है कि इस समय
क्योंकि संगम में करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं, उस वजह से फोकल
कोलीफॉर्म की मात्रा बढ़ गई है।