CP Radhakrishnan News: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक में हलचल बढ़ गई है। तमिलनाडु की प्रमुख पार्टी DMK अब दुविधा में फंस गई है। NDA उम्मीदवार CP राधाकृष्णन तमिल हैं, ऐसे में DMK के सामने बड़ा सवाल है कि क्या वह क्षेत्रीय भावनाओं के चलते उनका समर्थन करेगी या INDIA गठबंधन के साथ खड़ी रहेगी? अगर DMK और शिवसेना (UBT) जैसे दल NDA के पक्ष में झुकते हैं, तो INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है।