Coronavirus Update: भारत में इन दिनों कोरोना के मामले(corona cases increasing) फिर से बढ़ने लगे हैं… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(central health ministry) के अनुसार… 3 हजार 38 मामले सामने आये हैं… जिससे कुल एक्टिव मामलों की संख्या 21,179 हो गई है… एक दिन में 9 मौतें भी रिकॉर्ड की गई हैं… यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल(UP, Delhi, Maharashtra, Chhattisgarh, Karnataka and Kerala) में केस तो बढ़े ही हैं… साथ ही साथ महाराष्ट्र से तीन और दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मौत भी दर्ज की गई हैं… तो आइए जानते हैं इस नए वैरिएंट(corona virus new variant) के बारे में सबकुछ