दुनियभार में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पर एक रिपोर्ट ने तमाम देशों की परेशानी एकबार फिर बढ़ा दी है…. रिपोर्ट के मुताबिक ये वायरस हवा से भी फैल रहा है…. जिससे आसपास के लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं….. इसका दावा 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने सबूत के साथ किया है… इस दावे के बाद एकबार फिर WHO पर सवाल उठने लगे हैं…. तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और क्यों WHO पर उठ रहे है सवाल