Corona Update: एक बार फिर बढ़ रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, Delhi Mumbai Himanchal में दोगुने केस!

News Bulletin

देश में कोरोना फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। दिल्ली से लेकर मुंबई (Mumbai) और हिमाचल (Himanchal) में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र में तो कोरोना (corona) के मामलों की रफ्तार 24 घंटे में ही दोगुना हो गई है। यही हाल हिमाचल का भी है। हिमाचल में 42 लोगों की रिपोर्ट पॉटिजिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अस्पतालों (Hospital) में पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। एनएचएम (NHM) के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि अस्पतालों में सर्दी, खांसी (Cold Cough) और जुकाम के मरीज पहुंच रहे हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 155 मामले सामने आए।

और पढ़ें