Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे(balasore rail hadsa) के बाद पहली बार 7 जून को कोरोमंडल एक्सप्रेस(coromandel express), शालीमार स्टेशन(shalimar station) से रवाना हुई. ये ट्रेन पश्चिम बंगाल के शालीमार स्टेशन से चेन्नई तक जाएगी. अब जब ट्रेन दोबारा से इस स्टेशन से चली है तो देखिए यात्रियों का क्या कहना है. एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बाद, जिसमें कम से कम 288 लोगों की जान चली गई और 1000 से अधिक लोग घायल हो गए, दुर्भाग्यपूर्ण कोरोमंडल एक्सप्रेस(coromandel express hadsa) ने 07 जून को उसी ट्रैक को पार किया। यह दुर्घटना 2 जून को हुई जब शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हो गई। बालासोर में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक स्थिर मालगाड़ी, जिससे बगल के ट्रैक पर कई डिब्बे पटरी से उतर गए।