Congress on Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने राज्यसभा (rajya sabha) में संविधान पर बोलते हुए बी.आर. अंबेडकर (br ambedkar) पर भी बोला और बताया कि कैसे कांग्रेस (congress) के समय में उनका अपमान हुआ था। इस पर बोलते हुए कांग्रेस ने भाजपा (bjp) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कांग्रेस सांसद और नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने अमित शाह से माफी की मांग की है। बाबा साहब अंबेडकर के नाम का सिर्फ राजनीतिक दिखावा करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बाबा साहब ने शिक्षा, राजनीति और आर्थिक समानता के लिए जो रास्ते संविधान में दिए, वे आज भी समाज के कमजोर वर्गों के लिए प्रेरणा हैं। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के बयान से अंबेडकरवादी समाज में गहरी नाराजगी है। बाबा साहब को सिर्फ चुनावी नारे तक सीमित करना या उनके विचारों का पालन न करना, उनके प्रति अपमान है। अंबेडकर आर्मी ने साफ कहा है कि संविधान और बाबा साहब की प्रतिमा का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। परभणी जैसी घटनाएं, जहां संविधान की प्रतिकृति का अपमान हुआ, यह दिखाती हैं कि सामाजिक न्याय की लड़ाई आज भी जारी है। अंबेडकरवादी समाज ने चेतावनी दी है कि संविधान और वोटों की ताकत से हर अपमान का जवाब दिया जाएगा।