Budget 2024 vs Congress Manifesto: 2024 के बजट (2024 budget) पेश हो चुका है.. जिसमें कई सारे ऐलान भी किए गए है.. business specialist इसे काफी सधा हुआ बजट (budget 2024) कह रहे हैं.. तो वहीं विपक्ष (opposition on budget 2024) बजट को लेकर काफी ज्यादा रोष में है.. कुछ लोगों ने इसे समर्थन वाला बजट (budget 2024) कहा तो कुछ ने इसे कुर्सी बचाओं बजट (budget) भी कह डाला.. तो वहीं कांग्रेस (congress) ने इस बजट को कॉपी पेस्ट वाला बजट करार कर दिया है.. .. बजट पेश होने के बाद राहुल गांधी (rahul gandhi) ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा.. तो अब सवाल ये है कि क्या सच में वित्त मंत्री (nirmala sitharaman) द्वारा पेश किया गया बजट कॉपी और पेस्ट है.. क्या सच में 2024 के बजट (budget 2024) में गरीबों के लिए कुछ नहीं है.. और क्या सच में सरकार ने इस बजट (budget) में अपने सहयोगियों को खुश करने की कोशिश की है..
