Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस (congress) नेता प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने एक महिला सम्मेलन के दौरान अपनी शादी और पंजाब की जीवंत संस्कृति से अपने जुड़ाव के बारे में एक निजी कहानी (priyanka gandhi story) साझा की। वो लोकसभा चुनाव (lok sabha election) के आखिरी चरण के लिए प्रचार (chunav prachar) कर रही हैं। आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। इस (election 2024) दौरान प्रियंका (priyanka gandhi) ने बताया कि कैसे उन्होंने (priyanka gandhi) एक पंजाबी फैमिली में शादी की और उनके तौर तरीके सीखे।