Sanjay Singh Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मोदी सरकार (PM Modi) के साथ साथ कांग्रेस (Congress) पर भी निशाना साधा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कांग्रेस से अपेक्षित सहयोग ना मिलने पर निराशा जताते हुए कहा कि सहयोग ना करना तो ना करें क्या फर्क पड़ता है। गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता रद्द होने के मुद्दे पर आप ने खुलकर कांग्रेस का साथ दिया था। मगर संजय सिंह (Sanjay Singh) की ईडी (ED) द्वारा गिरफ्तारी के मुद्दे पर कांग्रेस का वैसा सहयोग आप को नहीं मिल रहा है। ये विपक्ष के इंडिया गठबंधन (India Alliance) में फूट के संकेत भी हो सकते हैं।
