अमूमन स्कूल में सीटिंग अरेंजमेंट कैसे होता है. क्या कक्षा में पहले आने वाले बच्चों को उनकी पसंदीदा सीट मिलती है. या फिर काबिलियत और जिम्मेदारी के आधार पर सीटों का बंटवारा होता है. यहां जिम्मेदारी मतलब क्लास के मॉनिटर से है. लेकिन आज बात क्लास की नहीं बल्कि देश की संसद में हमारे नेताओं की सीट कैसे तय होती है इस पर हमारा मुद्दा समझें के प्रोग्राम में विस्तार से बताएंगे.3 दिसंबर को संसद में शीतकालीन सत्र शुरु होता है…सांसद साहब अपनी सीट देखकर भड़क जाते हैं…पांच बार के सांसद इससे पहले तक दूसरी पंक्ति में बैठते आए थे और इस बार उनके नाम की सीट 8वीं पंक्ति पर दी गई
