Odisha Cyclone News: दाना के असर से ओडिशा में मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश (odisha rain) और आंधी चलने की आशंका है…असर ऐसे समझ सकते हैं कि दाना की दस्तक के साथ हवाएं 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अंडमान सागर से आ रहा ये तूफान 23 अक्टूबर तक संभवत: बंगाल की खाड़ी (bengal ki khari) के ऊपर पहुंचेगा…और तूफान कहर बनते हुए 24 अक्तूबर को उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल (west bengal) के तटीय इलाकों में अपना रौद्र रूप दिखाएगा.मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले 5 दिन समुद्र में ना जाने की सलाह दी है…सरकार ने तूफान प्रभावित जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए हैं…पारादीप और हल्दिया बंदरगाहों को रेगुलर अलर्ट पर रहने को कहा गया है.ओडिशा सीएम मोहन चरण माझी ने चक्रवात दाना से निपटने के लिए तैयारियों पर समीक्षा बैठक की है…ओडिशा में NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड की 11 टीम को एक्टिव मोड पर रहने के निर्देश हैं…पुरी में मौजूद भक्तों को अलर्ट रहने को कहा गया है…ममता सरकार ने बंगाल में 14 टीम को दाना तूफान से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं…गुरुवार को मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, जाजपुर, कटक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है…इसी तरह, 24 अक्टूबर को पुरी, गंजम, खोरधा, नयागढ़, क्योंझर, अंगुल और ढेंकनाल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।