Anantnag News: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह (manpreet singh anantnag) का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गाँव पंजाब के मोहाली पहुंचा. कर्नल के परिवार सहित पूरा गाँव उनको विदा करने पहुंचा। दूसरी ओर पानीपत(Panipa) के बिंझौल (Binjhol) की जहां मेजर आशीष धौंचक(Ashish Dhaunchak) के अंतिम संस्कार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।