चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी का मजाक उड़ाते वक्त पीएम मोदी ने गलती कर दी। दरअसल राहुल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वह मणिपुर से अनानास का जूस निकालकर इंग्लैड और दूसरे देशों में बेचेगें। लेकिन मोदी ने अनानास की जगह नारियल बताकर उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की। देखें इस वीडियो में ।