Ram Navami In UP: हाल के दिनों में आने वाली चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर (Eid Ul Fitr), बैसाखी जैसे प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और कहा कि परंपराओं के खिलाफ कोई भी कार्य न किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान सड़क मार्ग बाधित न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।