Yogi adityanath in gorakhnath mandir: उत्तर प्रदेश(up cm yogi) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(cm yogi gorakhnath) ने आज गुरु पूर्णिमा(guru purnima 2023) के अवसर पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने पूजा की. इस दौरान मंदिर(gorakhnath mandir) में मंत्रोच्चर का सिलसिला भी जारी था। देखिए मंदिर अंदर की ये तस्वीरें। गुरु पूर्णिमा(cm yogi on guru purnima) एक धार्मिक हिंदू त्योहार है जो सभी आध्यात्मिक और शैक्षणिक गुरुओं को सम्मान देने के लिए समर्पित है।