INDIA Alliance: बिहार की राजधानी पटना में भाकपा की रैली में नीतीश कुमार(cm nitish kumar) के बयान ने कांग्रेस पार्टी(congress party) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नीतीश कुमार(cm nitish kumar) ने कांग्रेस पार्टी(congress party) पर इंडिया गठबंधन(india alliance) पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है। देश के इतिहास को बदलने वाले को हटाने के लिए इस गठबंधन(india alliance news) को बनाया गया था। हमने सभी लोगों से कहा था कि एकजुट होइए और देश को बचाइए लेकिन आजकल कांग्रेस(congress) पार्टी पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त है। चुनाव(election 2024) खत्म होते ही वह फिर से सभी लोगों को साथ बुलाएंगे।