Yamuna Flowing Over Danger Mark in Delhi: यह 1978 में आई बाढ़ के बाद पहली बार है, जब दिल्ली में युमना नदी का जलस्तर 207 मीटर से ऊपर गया है. इसके कारण पूर्वी दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है. यमुना में बढ़े जलस्तर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है और प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालने व राहत केंद्रों में हर संभव सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.