CM Arvind Kejriwal Arrest ने सरेंडर करने से पहले एक Video Message जारी कर क्या कहा?

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) ने सरेंडर करने से पहले एक वीडियो मैसेज जारी किया है. अपने मैसेज में केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा,’मैं चाहे जहां रहूं, अंदर रहूं या बाहर रहूं. दिल्ली के काम नहीं रुकने वाले हैं.’दिल्ली के सीएम (delhi cm) ने आगे कहा,’सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में चुनाव प्रचार करने के लिए मुझे 21 दिन की मोहल्ला दी थी. कल 21

दिन पूरे हो रहे हैं. परसों मुझे सरेंडर करना है. परसों मैं वापस से जेल चला जाऊंगा. मुझे नहीं पता यह लोग इस बार मुझे कब तक जेल में रखेंगे, लेकिन मेरी एक बात (arvind kejriwal speech) सुनिए कि मैं देश को तानाशाही को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं.’

और पढ़ें