देश को अब 51 वें चीफ जस्टिस मिल गए हैं…पिछले चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल रविवार को खत्म हो गया…नए CJI और चुनौतियां वही पुरानी…लेकिन आज के वीडियो में हम आपको बताएंगे…कि हमारे नए मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना साहब कई ऐतिहासिक फैसलों की बेंच में शामिल रह चुके हैं…उनकी सुनवाई वाले पुराने और नए केस बताएंगे…नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐतिहासिक फैसले सुना चुके हैं…जस्टिस खन्ना अब तक जिन बड़े मामलों से जुड़े रहे हैं उनमें शामिल हैं.
