CJI On Chandigarh Mayor Chunav: चंडीगढ़ मेयर चुनाव (chandigarh mayor election) को लेकर हुए विवाद पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) की तरफ से तल्ख टिप्पणी आई है। सीजेआई चंद्रचूड़ (cji chandrachud) ने कहा है कि ये लोकतंत्र की हत्या है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव (chandigarh mayor chunav) को लेकर हुए विवाद पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) की तरफ से तल्ख टिप्पणी आई है। सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने कहा है कि ये लोकतंत्र की हत्या है। ऐसे मजाक की इजाजत नहीं दी जा सकती। असल में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में सुनवाई के दौरान सीजेआई का गुस्सा रिटर्निंग ऑफिसर पर भड़का था। कोर्ट में एक वीडियो पेश किया गया जिसमें साफ दिख रहा था कि रिटर्निंग ऑफिसर वोटों को कथित रूप से रद्द कर रहे थे। उसी वीडियो को आधार बनाते हुए सीजेआई ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।