Chirag Paswan News: न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में चिराग पासवान (chirag paswan) ने कंगना रनौत (kangana ranaut) पर बात की है। एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश (smita prakash) द्वारा चिराग पासवान से बातचीत की है बिहार को स्पेशल स्टेटस दिलवाने के लिए क्यों अड़े, क्या होगी बिहार सरकार की योजनाएं सुनिए. इसके आलावा स्मिता प्रकाश ने चिराग पासवान (chirag paswan) से सवाल किया कि क्या कंगना (kangana ranaut) ने राजनीति में आकर सही किया, क्या वो कोई अंतर पैदा कर सकती है तो एलजेपी (रामविलास) चीफ ने कहा, “कंगना के बारे में एक बात जो मैं जानता हूं कि वो ज्यादातर समय पॉलिटिकली करेक्ट नहीं होती लेकिन यह उसकी यूएसपी है।”