Chandra Sekhar ने दी पत्रकार पर FIR करने की धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

Chandra Shekhar Azad: यूपी के कौशांबी जिले में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर सियासत लगाताज गरमाती जा रही है। इस हिंसा के केंद्र में आजाद समाज पार्टी के नेता और सांसद चंद्रशेखर हैं। और लगातार यूपी की योगी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। सोमवार यानी 30 जून को चंद्रशेखर शुक्र तीर्थ पहुंचे थे। यहां पर पूजा के बाद एक बार कौशांबी हिंसा को लेकर सरकार पर हमला बोला

है। और कहा है कि आजाद समाज पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के साथ कुछ भी होता है। तो हम लखनऊ का घेराव करेंगे। इस बीच एक पत्रकार ने हिंसा के दौरान हुए नुकसान को लेकर भरपाई करने पर सवाल किया तो, पत्रकार पर भड़क गए। चंद्रशेखर ने पत्रकार FIR करने तक की धमकी दे डाली। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुनिए उन्होंने पत्रकारों को धमकाते हुए क्या कुछ कहा है।

और पढ़ें