Madhya Pradesh Bus accident : मध्यप्रदेश के धार जिले में सोमवार सुबह इंदौर-खरगोन के बीच भीषण बस हादसा हो गया… बस इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही थी… बस धामनोद में खलघाट के पास उफनती नर्मदा नदी (Narmada Bus Accident) में गिर गई… 10 से 10:15 बजे के बीच खलघाट में टू-लेन पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय बस बेकाबू हो गई… ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और रेलिंग तोड़ते हुए बस नदी में जा गिरी…