Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा(buldhana) में समृद्धि एक्सप्रेस(samruddhi expressway)-वे पर बस में आग लगने से 26 बस यात्रियों(bus accident buldhana) की मौत हो गई है. हादसे में घायल चश्मदीद ने उस वक्त का आंखों देखा मंजर बयां किया. बताया कि कैसे उन्होंने रास्ते से गुजर रही गाड़ियों से मदद लेने की गुहार लगाई. लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.