Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) आज संसद में केंद्रीय बजट 2024 (budget 2024) पेश करेंगी। यह उनका लगातार सातवां बजट होगा और दिवंगत मोरारजी देसाई के लगातार छह बजट (2024 budget) के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। इस बजट (budget) में आयकर ढांचे में बदलाव और भारत में व्यापार करने में आसानी को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है। एएनआई (budget news) से बात करते हुए, यूपी के किसानों ने आगामी केंद्रीय बजट (budget 2024) से पहले उच्च रिटर्न से लेकर कम उत्पाद दरों तक अपनी उम्मीदें व्यक्त कीं।
