Mayawati के जन्मदिन पर BSP जारी करेगी गाना,बसपा सुप्रीमो को बताया गया है ‘देवी, बुद्ध का अवतार’!

Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) का 15 जनवरी को जन्म दिवस है. हर साल मायावती का जन्मदिन किसी न किसी वजह से मीडिया के सुर्खियों में रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होते हुए दिख रहा है. इस बार उनकी पार्टी ने इस अवसर पर एक सॉन्ग तैयार किया गया है. इसमें मायावती को हिम्मत और साहस के कारण आयरन लेडी

बताया गया है. साथ ही गीत में उन्हें देवी का रूप में भी कहा गया है. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में बीएसपी नया गाना जारी कर लोगों को क्या संदेश देना चाहती है.

और पढ़ें