Wrestlers Protest News: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह(brij bhushan singh) और उनके खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों के लिए गुरुवार, 15 जून का दिन अहम है। पहलवान धरने पर फिर लौटेंग या नहीं यह तय होने की घड़ी आ गई है। बीते दिनों खेल मंत्री अनुराग ठाकुर(anurag thakur) से बातचीत के बाद पहलवानों ने अपना धरना प्रदर्शन(wrestlers protest) टाल दिया था। सरकार ने आश्वसान दिया था कि महिला पहलवानों(sakshi malik,vinesh phogat,sangita phogat) के यौन शोषण के आरोप में बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक आरोप पत्र दायर होगा। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस(delhi police) ऐसा करेगी या नहीं यह बड़ा सवाल है। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान के कथित यौन उत्पीड़न मामले में BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी है. आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ 7 पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों में दो अदालतों में चार्जशीट दाखिल की है. एक चार्जशीट 6 बालिग महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई FIR पर रॉउज एवन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है. जबकि दूसरी चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में नाबालिग पहलवान की FIR पर दाखिल की गई है. नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण को क्लीन चिट दी है.