Atiq Ahmed death: प्रयागराज (Prayagraj) से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। कॉल्विन हॉस्पिटल के पास अतीक अहमद (Atiq Ahmed killed) और अशरफ (Ashraf Ahmed muder) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया था। यहीं पर उनकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली मारने वाले को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग वहां आए नारे लगाए और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।