Nuh News LIVE: हरियाणा के हिंसा (haryana violence) प्रभावित नूंह (nuh) में आज शाम 6:00 बजे से सोमवार शाम 6:00 तक इंटरनेट सेवाएं बंद (nuh internet ban) रहेंगी. यानी 21 जुलाई से 22 जुलाई तक इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. दरअसल, ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी. क्योंकि बीते साल 31 को नूह के दंगों में 7 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में इस बार प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं विजय प्रताप सिंह (vijay pratap singh) पुलिस अधीक्षक नूंह ने 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में होने वाली ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा (brijmandal jal abhishek yatra) के दौरान नूंह पुलिस (nuh police) ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की हैं. इस दौरान भारी वाहन चालक नूंह पुलिस (nuh police) की एडवाइजरी का पालन कर अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं.