महाराष्ट्र में जल्द हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव; उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

बीएमसी चुनावों में भाजपा से अलग होकर मैदान में उतरी शिवसेना लगातार बीजेपी पर निशाने साध रही है और ऐसे संकेत दे रही है कि वह राज्य सरकार को दिया समर्थन वापस भी ले सकती है। इतना ही नहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तो यह तक कह दिया कि उन्हें भविष्य में मध्यावधि चुनाव नजर आ रहे हैं। ऐसा उन्होंने निजी न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा।

उन्होंने कहा, “जिस तरह से केंद्र और राज्य की सरकार लोगों को परेशान कर रही है, मुझे दिखाई दे रहा है कि मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। केंद्र ने नोटबंदी करके लोगों का बुरा हाल कर दिया। कई लोगों की रोजी-रोटी चली गई, कुछ लोग जान तक गंवा बैठे।” उद्धव ठाकरे ने यह भी संकेत दिए कि बीएमसी चुनावों के बाद पार्टी बीजेपी से समर्थन वापस ले सकती है। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में बीएमसी चुनाव हो जाएंगे, उसके बाद इसपर फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि मुंबई महानगर पालिका के चुनाव 21 फरवरी को होने हैं। बीजेपी और शिवसेना ने 2014 का विधानसभा चुनाव बिना गठबंधन के लड़ा था। चुनाव में बीजेपी को शिवसेना से ज्यादा सीटें मिली थी, बाद में दोनों के सहयोग से गठबंधन सरकार बनी। वहीं शिवसेना लगातार भाजपा पर निशाने साध रही है।

और पढ़ें