मुंबई महानगरपालिका चुनाव 2026 की तारीखों का ऐलान हो चुका है और इसके साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। 15 जनवरी 2026 को BMC समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 16 जनवरी को आएंगे। इस चुनाव से पहले सत्ताधारी महायुति गठबंधन में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है। शिवसेना 90 से 100 सीटों की मांग कर रही है, वहीं भाजपा 135 से 140 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। दूसरी ओर, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे भी बीएमसी चुनाव को लेकर साथ आने की तैयारी कर रहे हैं।
