यूपी उपचुनाव में करहल सीट को अखिलेश अपने लिए कंफर्म मान रहे थे…लेकिन बीजेपी ने एक ऐसा दांव चला कि अखिलेश माथा पकड़ने को मजबूर हो गए…अखिलेश यादव लोकसभा सांसद हैं…इसलिए उन्हें अपनी करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देना पड़ा…लेकिन आज करहल हॉट सीट बन गई है…बीजेपी ने उनके ही चचेरे जीजाजी अनुजेश यादव को टिकट देकर मैदान में उतार दिया…दूसरी तरफ अखिलेश ने अपने भतीजे तेजप्रताप को टिकट दिया है…पहली बार इस यादव बनाम यादव में किसका पलड़ा भारी है आपको इस वीडियो में समझाएंगे.