भाजपा इस बार मिशन 400+ सीट पर है और इसके लिए वो किसी से भी और कैसे भी गठजोड़ करना चाहती है… उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर जगह सौ फीसदी जीत के लिए सीट शेयरिंग के नए-नए फॉर्मुले निकाल रही है… और महाराष्ट्र की 48 में से 48 सीट जीतने के लिए महा प्लान तैयार कर लिया है… उद्धव ठाकरे के जाने बाद से मराठा वोट जाने का डर भाजपा को सता रहा था तो चुनाव से पहले राज ठाकरे को NDA में शामिल करने ऑफर दे डाला… जैसे ही राज ठाकरे को ये बात पता चली तो उन्होंने बिना सोचे ही… दो सीटों की मांग कर डाली… तो चलिए इस वीडियो में बात करते हैं… राज ठाकरे ने कौन सी दो सीटें मांगी हैं… और क्या राज ठाकरे के आ जाने से भाजपा को मराठा वोट मिल जाएंगे…