Nikki Bhati Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में पारिवारिक विवाद की वजह से निक्की भाटी को जला दिया गया… निक्की के परिवार वालों का आरोप है कि उसके पति ने ऐसा किया है, जबकि विपिन के परिवार वालों का कहना है कि… नहीं लड़की ने ही खुद से किया है… इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर खुब बहस हो रही है…इस दौरान जनसत्ता ने विपिन के परिवार और पड़ोसियों से बात की है…सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा है…