दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या तक जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) के कई डिब्बे बुधवार को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुई। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव कर्मी कार्य पर लगे हुए हैं।