Bihar Sharab Kand: बिहार में जहरीली शराब (Bihar Jahrili Sharab) पीने से 27 लोगों की मौत हो गई है… राज्य में शराबबंदी (Bihar Liquor Ban) को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है… तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शराब बंदी पर सवाल खड़े किए हैं… इस दौरान JDU विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने विवादित बयान दिया है…उन्होंने कहा है कि महुआ का शराब पीकर गरीब आदमी मरता रहता है…उन्हें पता नहीं रहता है कि कितना पीना है कितना नहीं…
