Bihar NIA Raid: कृष्णापुरी (Krishnapuri) में सत्यम के भाई ने बताया कि उनके सत्यम भाई को फंसाया गया है जबकि उनके भाई के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ था. फिर भी सत्यम बेऊर जेल में 8 माह से बंद है. बता दें, मुजफ्फरपुर में लगभग 8 महीने पहले AK-47 हथियार की बरामदगी हुई थी. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने आज इसी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए (NIA Raid in Bihar) ने मुजफ्फरपुर में AK-47 मामले में छापेमारी की। कुढ़नी में देवमणि राय के घर से बट और स्कोप बरामद हुए थे। पुलिस ने नकदी भी बरामद की। मामला मई में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से जुड़ा है। विकास और सत्यम की गिरफ्तारी हुई थी। गोपालगंज के अहमद अंसारी से राइफल खरीदी गई थी। एनआईए ने छपरा में भी छापेमारी की।