Bihar SIR Hearing: सुप्रीम कोर्ट ने SIR (Systematic Investigation of Register) को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने SIR पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। लेकिन ECI (निर्वाचन आयोग) से पूछा है कि Aadhaar, Voter ID और Ration Card को क्यों नहीं माना जा रहा है? जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाला बागची ने कहा: अगर फर्जीवाड़े की बात है, तो धरती पर कोई डॉक्यूमेंट ऐसा नहीं जिसकी नकल न हो सके। फिर 11 सूचीबद्ध दस्तावेजों का क्या तर्क है ? कोर्ट ने मंगलवार सुबह 10:30 बजे तक जवाब मांगा है।