Bihar News: नेपाल की बारिश (nepal flood) बिहार (bihar) में तबाही मचा रही है…गंडक (gandak nadi) कोसी (koshi nadi) बागमती (bagmati nadi) का पानी गांव में तेजी से कटाव कर रहा है…अब तक करीब 18 मकान इन नदियों के वेग में समा गए हैं…सैंकड़ों लोगों के घरों में पानी घुस गया है…आम जनता अपनी जान बचाने के लिए राहत शिविरों में शरण को लेने को मजबूर है.लोग सड़कों के किनारे टैंट लगाने को मजबूर हैं…खाने-पीने की कोई खास व्यवस्थाएं नहीं है…खेतों में खड़ी फसल पानी में डूब गई है…किसानों के पास ना घर बचा है ना उनकी फसल…ऐ्से में लोग सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.