बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है… पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख भी अब खत्म हो चुकी है… ऐसे में जिन दोनों गठबंधनों में लड़ाई है… उनके अंदर भी सीट बंटवारे को लेकर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है…और कई सीटों पर ‘फ्रेंडली फाइट’ भी देखने को मिल रही है… महागठबंधन में ऐसा ज्यादा देखने को मिल रहा है… 11 ऐसी विधानसभा की सीटें हैं… जहां पर महागठबंधन अपने ही सहयोगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है…राजनीतिक पंडितों ने इस फैसले से महागठबंधन को नुकसान होने की बात कही है… लेकिन इस बीच कांग्रेस, वाम दल और VIP ने मिलकर महागठबंधन का सीएम फेस RJD के नेता तेजस्वी यादव को बनाने का ऐलान कर दिया है…अब ऐसे में सवाल ये है कि…क्या अब महागठबंधन में सबकुछ ठीक हो गया है ? फ्रेंडील फाइट टूट की वजह से हो रही है या फिर महागठबंधन के रणनीति का हिस्सा है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इन्हीं सभी सवालों का जवाब…
 
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  