Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा है कि, कोसी रेल महासेतु का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में किया था। लेकिन फिर 2004 में राजद के समर्थन से दिल्ली में मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार सत्ता में आई और फिर 2005 में यहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी। बिहार की जनता ने राजद को गली-गली से मिटा दिया और इस वजह से राजद का गुस्सा और उनका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया। वे बिहार की जनता से इतने नाराज थे कि बिहार को बर्बाद करने पर तुले हुए थे। दिल्ली की सरकार उनके समर्थन से चल रही थी। इसलिए, दिल्ली सरकार में मनमोहन सिंह और सोनिया के बगल में बैठकर, उन्होंने बिहार से बदला लेना शुरू कर दिया।
