Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ है, लेकिन सियासी गर्मी तेज हो चुकी है। NDA और INDIA दोनों गठबंधन ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। कांग्रेस इस बार नए अंदाज़ में नजर आ रही है और सीट बंटवारे से पहले ही उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की 7 घंटे लंबी बैठक हुई जिसमें सीट-वार चर्चा की गई। पार्टी लगभग 40 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करने के करीब है।