RJD Rally Patna: RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “RJD, नौटंकीबाजों की पार्टी है… ये(RJD) लोग नेता नहीं अभिनेता हैं… जो लोग अभिनेता का रोल अदा कर रहे हैं, बिहार की जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी… उन्होंने(तेजस्वी यादव) जिस तरह का बयान दिया है वो उनकी मन की हताशा को दिखाता है… बिहार के मुख्यमंत्री समय रहते जाग गए कि इन लोगों(RJD) ने बिहार को 17 महीनों में लूट लिया…”