आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 के बीच ओवरब्रिज पर मंगलवार को सनसनीखेज वारदात हुई। 24 वर्षीय युवक अमन कुमार ने 16 वर्षीय जिया कुमारी और उसके पिता अनिल सिन्हा को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है और मामले की जांच जारी है।